CSC VLE GOOD NEWS FOR LOCKDOWN TIME
CSC VLE पा सकते है 1000 रुपये बस करना होगा ये काम
प्रिय VLE में बता दूँ की लॉकडाउन के दौरान सभी VLE भाई के दुकान बंद थे जिनके पास बैंक BC था वही खोल सकते थे और जिनके पास नही था वो परेशान थे पर बता दूँ की CSC SPV श्री दिनेश त्यागी द्वारा सभी VLE को 1000 देने को कहा है पर उसके लिए कुछ काम करना होगा आपको अपने सेंटर पर इस तरह के फोटो लगा के और कुछ लोगो को पढ़ते देख और 2 गज की दूरी के साथ और मुँह पे मस्क लगा कर ये फोटो अपलोड करना होगा तो आप अपलोड करले और गूगल फॉर्म में सबमिट करदे बता दूँ ये 3 इमेज आपके सेंटर पर होने चाहिए पहला दूसरा ये है और तीसरा VLE आपने दुकान के सामने खड़ा होकर खिंचवाए और वही फ़ोटो अपलोड कर बार-बार वही फ़ोटो न उपलोड करे गूगल फॉर्म में आपको VLE नाम CSC ID डिस्ट्रिक्ट स्टेट और इमेज ये सभी लिख कर उपलोड करें
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box