HOW TO APPLY UP LABOUR CARD 2020
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि उत्तर प्रदेश मजदूर कार्ड कैसे बनाये जो कि स्टेप वाइज बताऊंगा और आप घर बैठे बना सकते है । तो चलो शुरू करते है ।-
1-दोस्तो उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के वेबसाइट पर चले जाना है जिसके लिए आप नीचे क्लिक here पर क्लिक करके जा सकते है इस वेबसाइट पर आने के बाद आप सभी को इस इमेज के माध्यम से ओपन करना होगा ।
2 नए आवेदन पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे अब आप उत्तर प्रदेश के लेबर कार्ड पोर्टल पर पहुँच जाएंगे यहाँ पर आप अपना आधार कार्ड संख्या , अपना मंडल, जनपद, मोबाइल नंबर लिखे और आवेदन/संसोधन पर क्लिक करे उसके बाद आपके फ़ोन पर एक otp जाएगा ओटीपी लिख कर वेरीफाई करदेना होगा मतलब प्रमारित पर क्लिक कर देना होगा अब यहाँ पूरा फॉर्म खुल जायेगा अब यहाँ पर आपको पूरी इनफार्मेशन लिखना होगा जैसे कि-श्रमिक नाम, माता का नाम,कार्य का प्रकार, लिंग, जन्मतिथि, वैवाहिक स्तिथि,आयु, जाती का नाम,नियोजक का मोबाइल नंबर, नियोजक का पता, तहसील ,नगर निकाय/विकाश खंड, वार्ड/गाँव, पिन कोड,पोस्ट, गली/मोहल्ला/
आवेदक का अस्थाई पता-
राज्य, मंडल, जनपद, तहसील, नगर निकाय/विकास खंड, पिन कोड, पोस्ट,थाना, गत12 माह में निर्माण कार्य करने के दिनों की संख्या ,यदि श्रमिक मनरेगा से कार्यरत है तो टिक करे, नोमानी का विवरण नॉमिनी का नाम, श्रमिक से संबंध, बैंक का विवरण, सलंघन का विवरण
भाग-2
श्रमिक के परिवार के सदस्यों का विवरण-
सदस्य का नाम, लिंग, आयु, वर्ष/माह, संबंध उसके बाद जोड़े पर क्लिक करदे
नीचे 4 ऑप्शन पर टिक लगा के पंजीयन पर कल्कि कर दे उसके बाद 20 रुपये कटाना होगा और उसके बाद राशिद प्रिंट कर ले
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box