रेल्वे मंत्री पीयूष गोयल जी ने ट्वीट करके बताया की यात्री सेवाए मे निरंतर बढ़ोतरी करते हुए भारतिए रेल 35 ट्रेन फिर से चलाने के निर्देश दिये है जो की कल यानि 22/02/2021 को चलयी
इन 35 ट्रेनों में प्रतापगढ़ से वाराणसी, फैजाबाद से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर, अम्बाला से लुधियाना, सहारनपुर से ऊना हिमाचल, सहारनपुर से दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र, पलवल से गाजियाबाद, शकूरबस्ती से पलवल, मुरादाबाद से सहारनपुर, बरेली से दिल्ली, बलामू से शाहजहांपुर, पठानकोट से जोगिंदरनगर, बठिंडा से फिरोजपुर कैंट, अमृतसर से पठानकोट, बनिहाल से बारामूला और पठानकोट से उधमपुर रूट पर चलाई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.
यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय रेल 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है।
https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1361722523172265985?s=20https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1361722523172265985?s=20
https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1361722523172265985?s=20
रेल यात्रियो के लिए अच्छी खबर है। भारतिये रेल्वे ने मुसाफिरो को राहत देते हुए 22 फरवरी को 35 ट्रेन चलयी जाएगी रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा टिवीटर पे चार्ट शेयर किया है 'यात्री सेवाओ मे निरंतर बढ़ोतरी करते हुए रेल्वे ने 35 अनारछित मेल व एक्सप्रैस स्पेशल ट्रेनो की शुरुवात की है आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है |
इन 35 ट्रेनो मे प्रथाप गढ़ से वराणसी, फ़ैज़ाबाद से लखनऊ , लखनऊ से हिमांचल प्रदेश , अम्बाला से लुधियाना , सहारनपुर से ऊना हिमाचल , सहारनपुर से दिल्ली , हज़रत निज़ामुद्दीन से कुरुछेत्र, पलवल से गाजियाबाद, शकूरबस्ती से पलवल , मुरादाबाद से सहारनपुर, बरेली से दिल्ली , बलामू से सहजहापुर , पठानकोट से जोगिंदर नगर , बांथीदा से फीरोजाबाद केंट, अमृतसर से पठानकोट , बनिहाल से बारमुला और पठानकोट से ऊधमपुर रूट पर चलयी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है |
गौरतलब है की कोरोनावाइरस की आहट का अंदेशा होते ही भारत सतर्क हो ज्ञ था , पिछले साल ही 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू के बाद से संभवना जताई जा रही थी की अन्य देशो की ट्राहा अपने देश मे भी लॉकडाउन लगाया जाएगा । 25 मार्च से लॉक डाउन शुरू हुआ। कोरोना काल मे भारतिए रेल्वे ने ट्रेनो को रोक दिया था । महामारी के गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था की रेल मंत्रलाये द्वारा ट्वीट कर देशवासियों से कहा था । पृस्तिथ्यों को गंभीरता से समझिए । घर मे रहिए । सुरछीत रहिए ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box