चरित्र प्रमाण पत्र क्या है?What is Character Certificate
चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाएं पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज होता है जो
की यहा प्रमाणित करता है कि अपने कोई अभी तक कोई अपराध नही किया हैं
xxxxxxxxxxxxx
और न ही वर्तमान समय में आप किसी भी अपराधिक गतिविधियों में सम्लित नही है
और साथ ही आपके उत्कृष्ट चरित्र का प्रमाण होता है जो उच्च पुलिस अधिकारी द्वारा
जारी किया जाता हैं
xxxxxxx
चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ पड़ती है
चरित्र प्रमाण पत्र सभी प्राइवेट नौकरियों सरकारी विभागों में व प्राइवेट संस्थानों में नौकरियां
मिलने के दौरान दिया जाने वाला जरूरी दस्तावेज है. इसे पुलिस वेरिफिकेशन के रूप में भी
देखा जा सकता है. चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए, पासपोर्ट
बनवाने के लिए व शस्त्र लाइसेंस बनवाने में भी होती है
xxxxxxxxxxxxxx
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जिसका सत्यापन होना है का हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो,
- पहचान पत्र
- पता हेतु प्रमाण पत्र (फॉर्मेट-jpg, gif, doc, docx, pdf, txt प्रत्येक 200kb साइज़).
- प्रधान द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की कॉपी
xxxxxxxx
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?/how to character certificate online apply
- चरित्र प्रमाण पत्र के के लिए आपको सबसे पहले उ०प्र० पुलिस की वेबसाइट“uppolice.gov.in” पर जाकर नागरिक सेवायें के आप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद नया उपयोगकर्ता बनाये के विकल्प पर क्लिक करें
- अगर आपकी उपयोगकर्ता आईडी पहले से बनी हो तो लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करे और यहा पर अपना
- Username and Password भरे और नीचे बॉक्स में दिए गये कैप्चा को भरकर login करें
- इसके बाद ‘नागरिक सेवाएँ’ ‘चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध’ ‘चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध जोड़ें’ के विकल्प पर क्लिक करे
- और इसके बाद मांगी गई अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन दर्ज करे के आप्शन पर क्लिक करें
चरित्र प्रमाण पत्र शुल्क/फ़ीस
चरित्र सत्यापन हेतु शुल्क रु 50 निर्धारित है जो की आवेदन करते समय ऑनलाइन जमा
करना अनिवार्य है| बिना शुल्क जमा किया हुआ आवेदन अपूर्ण माना जायेगा एवं उक्त
आवेदन पर किसी प्रकार की कार्यवाही अमल ने नहीं लायी जायगी |
प्रमाण पत्र आवेदन पर की जाने वाली कार्यवाही की प्रक्रिया
चरित्र सत्यापन हेतु आवेदन करने के उपरान्त वर्तमान व स्थायी पते के थाना, एलआईयू व डीसीआरबी से रिपोर्ट के उपरान्त वर्तमान पते के जनपदीय पुलिस प्रभारी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक) द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया जायेगा |
चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त होगा और इसकी समय सीमा क्या हैं?
xxxxxxxxxxxx
दोस्तों आवेदक द्वारा सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद आवेदन को सम्बंधित
थाना, एलआईयू, डीसीआरबी द्वारा सत्यापन पूर्ण करने व आवेदन पर अंतिम कार्यवाही
होने के बाद इसकी सूचना आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर प्राप्त होती है |
चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की समय सीमा 15 कार्य दिवस होती हैं और इसकी सूचना ऑनलाइन
ही आपके मोबाइल या E-MAIL ID पर आ जाएगी |
xxxxxxxxxxxxxxxxxx
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box